ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम हुआ एक और 'विराट रिकॉर्ड', इस खास क्लब में हुए शामिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कई और रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
तीसरे दिन जब विराट बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उनका स्वागत ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने हूटिंग के साथ किया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के नाम दर्ज है।
प्रदर्शन
पिछले विदेशी दौरों पर भी हिट रहे थे विराट
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (1,809) के नाम दर्ज है।
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर भी सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए थे।
अफ्रीका में कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 286 रन, तो वहीं इंग्लैंड में कोहली ने दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 593 रन बनाएं थे। हालांकि दोनों ही दौरो पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ हार गई थी।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में गज़ब की फॉर्म में थे विराट
ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे (2014-15) में विराट कोहली ने चार शतकों के साथ लगभग 87 की औसत से 692 रन बनाएं थे। हालांकि भारत चार मैचों की उस सीरीज़ में 2-0 से हार गया था।
ICC रैंकिंग
वनडे और टेस्ट में नंबर वन हैं कोहली
विराट कोहली टेस्ट और वनडे दोनों में बतौर बल्लेबाज़ ICC की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही विराट के नाम टेस्ट और वनडे दोनों में इस साल 1,000 से ज़्यादा रन दर्ज हो गए हैं।
बतौर कप्तान कोहली के नाम टेस्ट में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में विराट ने विदेशी सरज़मीन पर 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसे करने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं।
एडिलेड
पहले टेस्ट में मज़बूत स्थिति में है भारतीय टीम
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में 250 रनों पर सिमटने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ढ़ेर कर दिया था।
इसके बाद तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 151 रन बना लिए थे। पहले पारी में शतक जड़ने वाले पुजारा और रहाणे क्रीज़ पर मौजूद हैं।
दूसरी पारी में भारतीय टीम की कुल बढ़त 166 रनों की हो चुकी है।