भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शुक्रवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 180 रनों की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए।
वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए।
इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी कायम किए, जिससे ये पारी कई मायनों में खास और यादगार बन गई।
आइए ख्वाजा के टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही ख्वाजा की मैराथन पारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने 42.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में 422 गेंदों में 180 रन बनाने में कामयाब रहे। इस पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर 21 दर्शनीय चौके भी जमाए।
ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ (भारत में) टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनके बाद ग्राहम येलोप (392 गेंद, कोलकाता 1979) और स्टीव स्मिथ (361 गेंद, रांची 2017) हैं।
रिपोर्ट
भारत में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज
ख्वाजा भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में स्मिथ (178*) की 2017 में रांची टेस्ट के दौरान खेली गई पारी को पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डीन जोंस हैं, उन्होंने 1986 में चेन्नई टेस्ट के दौरान 210 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन (203, चेन्नई टेस्ट 2001) हैं।
रिपोर्ट
ख्वाजा ने पहली पारी में 605 मिनट तक की बल्लेबाजी
विस्फोटक बल्लेबाज ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट पारी में सबसे लंबे वक्त (605 मिनट) तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कैमरून ग्रीन और ख्वाजा की जोड़ी भारत के खिलाफ भारत में 5वें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी (208) करने वाली जोड़ी बन गई है।
भारत के खिलाफ घर में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (256, 2006) दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस ने निभाई है।
रिपोर्ट
4 साल बाद देखने को मिला ये कारनामा
पिछले 10 सालों में भारत में केवल 5 बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी विरोधी टीम की ओर से एक टेस्ट पारी में दो या उससे अधिक बल्लेबाजों ने शतक जमाए हों।
अहमदाबाद टेस्ट में ख्वाजा के अलावा कैमरून ग्रीन (114) ने भी शानदार शतक जमाया। ये इनके टेस्ट करियर का पहला ही शतक रहा।
पिछली बार भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर और क्विंटन डिकॉक ने विशाखापट्टनम टेस्ट (2019) में शतक जमाए थे।
रिपोर्ट
ख्वाजा का टेस्ट करियर
36 साल के ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 60 टेस्ट मैच खेले हैं।
105 पारियों में उन्होंने 47.82 की बल्लेबाजी औसत और 50.50 की स्ट्राइक रेट से 4,495 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 14 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं।
195 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 484 चौके और 22 छक्के जमाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के 23वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हावी
अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (480) काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
यहां से उसकी हार लगभग नामुमकिन नजर आ रही है, अब या तो इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार होगी या फिर मैच ड्रॉ होगा।
अगर इस मैच में भारत हार जाता है तो उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
उस स्थिति में भारत को न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।