Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने जड़ा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
ट्रेविस हेड ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने जड़ा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jun 24, 2024
11:39 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (76) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और विश्व कप का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 24 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही कंगारू टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर तक मैच में बनी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही हेड की पारी और साझेदारी?

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम को 6 रन पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद हेड ने कप्तान मिचेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ 41 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 43 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है हेड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

हेड ने साल 2016 में भारत के खिलाफ ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 33 मैच की 32 पारियों में 32.54 की औसत और 150.08 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 911 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91 रन का रहा है। वह इस प्रारूप में अब तक 88 चौके और 42 छक्के जड़ चुके हैं।