भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। नितीश रेड्डी और हर्षित राणा ने इस मुकाबले के लिए डेब्यू किया है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऐसी है भारत की टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्ल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज। ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 107 मुकाबले खेले गए हैं। 32 में भारतीय टीम को जीत और 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 52 मैच खेले गए हैं। 9 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 30 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इस स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अजेय रही है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2018 में इकलौता टेस्ट खेला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज की थी। यहां पर भारत से सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी विराट कोहली (123) ने खेली थी। इस मैदान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर मार्नस लाबुशेन (204) ने बनाया है।
पर्थ में कैसा रहेगा मौसम?
टेस्ट के दौरान पर्थ में पहले दिन 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेगा। आखिरी दिन बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा। लाबुशेन ने यहां पर 3 टेस्ट में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में नाथन लियोन ने 18.00 की औसत से यहां 27 विकेट लिए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हर्षित और नितीश के आंकड़े
नितीश ने 23 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। 39 पारियों में 21.05 की औसत से 779 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 26.98 की औसत से 56 विकेट झटके हैं। हर्षित ने 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 24 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है।