भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। विश्व कप से पहले दोनों टीमें आखिरी वनडे सीरीज खेलेंगी। पहले 2 मुकाबलों के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल होंगे। रोहित शर्मा तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है। ऐसे में आइए सीरीज में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
पैट कमिंस बनाम केएल राहुल
कमिंस और राहुल के बीच सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच अब तक 15 पारियों में आमना-सामना हुआ है। राहुल ने इस दौरान 72.50 की औसत और 70.73 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। कमिंस इन 15 पारियों में राहुल को सिर्फ 2 बार आउट कर पाए हैं। राहुल जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं। वह एक बार फिर कमिंस के खिलाफ आक्रमक क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल बनाम मिचेल स्टार्क
भारतीय टीम की युवा सनसनी शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जब-जब मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरे हैं, जोरदार मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच 14 पारियों में आमना सामना हुआ है। इस दौरान शुभमन ने 84.50 की उम्दा औसत और 92.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए हैं। स्टार्क शुभमन को सिर्फ 2 बार आउट करने में सफल रहे हैं। स्टार्क इस सीरीज में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह बनाम स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ और जसप्रीत बुमराह के बीच जब-जब मैदान पर आमना-सामना हुआ है, स्मिथ का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में वह अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। दोनों 17 पारियों में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं। इस दौरान स्मिथ ने 73.50 की औसत और 72.77 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। बुमराह स्मिथ को 2 बार ही आउट कर पाए हैं।
मोहम्मद शमी बनाम डेविड वार्नर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच 17 पारियों में आमना-सामना हुआ है और शमी ने 5 बार वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई है। वार्नर ने इस दौरान 37.80 की औसत और 83.25 की स्ट्राइक रेट के साथ शमी के खिलाफ 189 रन बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 146 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैचों में जीत दर्ज की है और भारत ने 54 मैच अपने नाम किए हैं। इस बीच 10 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका है।