भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए तीसरे वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मैच कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा वनडे भारत ने 6 विकेट से जीत कर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है।
दोनों ही टीमों की नज़रे तीसरे वनडे मैच को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी।
जानिए दूसरे वनडे में क्या हो सकती है भारतीय टीम की रणनीति और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
प्रदर्शन
हर हाल में सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी भारतीय टीम
मेलबर्न में कल खेले जाने वाले तीसरे वनडे को जीत कर भारतीय टीम हर हाल में सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी।
वनडे में पिछले दो सालों में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पिछली 10 सीरीज़ में भारत को सिर्फ 1 सीरीज़ में ही हार मिली है। ऐसे में भारतीय टीम जीत के इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में भी कायम रखना चाहेगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे को जीत कर 2016-17 के बाद से पहली सीरीज़ जीतना चाहेगी।
क्या आप जानते हैं?
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच सकती है भारतीय टीम
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे (2016) में भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं जीत पाया है।
भारत
भारतीय टीम कर सकती है एक बदलाव
तीन मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच को जीत कर भारतीय टीम ने सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिला 299 रनों का लक्ष्य भारत की मज़बूत बल्लेबाज़ी के आगे बौना साबित हुआ।
सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय टीम सिराज की जगह खलील अहमद या विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को देखते हुए खलील की वापसी के ज़्यादा आसार हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने किए हैं दो बड़े बदलाव
मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बेहरेनडॉर्फ और लॉयन की जगह लेग स्पिनर एडम ज़ेम्पा और तेज़ गेंदबाज़ स्टेनलेक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो सालों में कोई वनडे सीरीज़ नहीं जीती है। ऐसे में विश्व कप से पहले वह अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
तीसरा वनडे
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़ेम्पा, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन और बिली स्टेनलेक।