भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
शुरुआती 2 वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सभी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होगी।
इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
गिल
सबसे तेज 2,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं गिल
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में शुभमन गिल ने 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए थे।
इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गिल ने अपने वनडे करियर में 33 मैच खेले हैं, जिसमें 64.40 की औसत से 1,739 रन बनाए हैं।
अगर वह आगामी सीरीज के दौरान 2,000 रन पूरे कर लेते हैं, तो सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
किशन
अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं किशन
ईशान किशन के लिए पिछला कुछ समय अच्छा बीता है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 46.50 की औसत और 101.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 837 रन अपने नाम किए हैं।
इस बीच उन्होंने 210 रन के सर्वोच्च स्कोर के 1 साथ शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में किशन के पास अच्छा मौका होगा। वह अपने वनडे करियर के 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
भारत
भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
कोहली ने भारतीय जमीं पर खेलते हुए 57.94 की औसत के साथ 5,447 रन बनाए हुए हैं। वह भारत में 5,500 रन का आंकड़ा छूने वाले सचिन तेंदुलकर (6,976) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
रविंद्र जडेजा ने भारत में खेलते हुए 91 विकेट लिए हैं। वह भारतीय जमीं पर 100 विकेट पूरे करने वाले छठे गेंदबाज बन सकते हैं।
अश्विन (151 विकेट) के पास विकेटों के मामले में आशीष नेहरा (155) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
उपलब्धि
5,000 रन पूरे करने के करीब हैं स्मिथ
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 142 मैच खेले हैं, जिसमें 44.49 की औसत और 87.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,939 रन बनाए हैं।
वह अपने 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की टीम से इस आंकड़े को छूने वाले 17वें बल्लेबाज होंगे।
उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। वनडे प्रारूप में उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 57.25 की औसत से 1,145 रन बनाए हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
एडम जैम्पा ने अपने वनडे करियर में 139 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में जेसन गिलेस्पी (142) को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 44 विकेट लिए हुए हैं। वह अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने वनडे करियर में 20 शतक लगाए हैं। वह 1 शतक और लगाते ही रॉस टेलर और हर्षल गिब्स की बराबरी कर लेंगे।
पोल