Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े 
विशाखापट्टनम में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है (तस्वीर: एक्स/ @BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े 

Nov 23, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2024 में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए पहले टी-20 मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

नजर

स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर 

विशाखापट्टनम स्टेडियम में अब तक 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 1 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (179/5) भारतीय टीम ने बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका क्रिकेट टीम (82) के नाम है। ऋतुराज गायकवाड ने यहां सबसे बड़ा स्कोर (57) बनाया है। रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/8 विकेट दर्ज किए हैं।

पिच

कैसी है पिच की स्थिति?

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं। मुकाबला जैसे जैसे आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच से काफी मदद मिलने लगती है। ऐसे में वह यहां कारगर साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन बीच के ओवरों में वह थोड़े महंगे साबित होते हैं। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

मौसम

कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम? 

गुरुवार 23 नवंबर को विशाखापट्टनम का मौसम क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा। बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में पूरा मैच होने की संभावना है। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। ऐसे में गेंदबाजों को ओस की समस्या हो सकती है।

प्रदर्शन

इस मैदान पर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार 

ऋतुराज ने इस मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 57 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से यहां 56 रन निकले हैं। ईशान किशन ने इस मैदान पर 54 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने संयुक्त रूप से यहां सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट (3) नाथन कूल्टर नाइल ने लिए हैं।