भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया।
विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 126.83 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े।
यह स्मिथ के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक है। उनके अलावा जोश इंग्लिश ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों पर 110 रन बनाए।
प्रदर्शन
स्मिथ और इंग्लिश के बीच हुई शतकीय साझेदारी
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को 5वें ओवर में पहला झटका लग गया था।
स्पिनर रवि बिश्नोई ने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड आउट किया। शॉर्ट ने 11 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
इसके बाद स्मिथ और जोश इंग्लिश के बीच दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर स्मिथ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
प्रदर्शन
स्मिथ के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
स्मिथ ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 64 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.85 की औसत और 125.30 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1,060 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है।
वह अपने देश से फिलहाल छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।