भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानें कब और कहाँ देखें दूसरा टी-20, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच बुधवार शाम 7 बजे बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नज़रे जहां दूसरे टी-20 को जीत कर सीरीज़ बराबर करने पर रहेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे मैच को जीत कर भारत के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज़ जीतना चाहेगी। बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक दो या उससे ज़्यादा मैचों की 4 टी-20 सीरीज़ खेली हैं, जिसमें तीन ड्रा और एक बार भारत को जीत मिली है।
रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को मिल सकता है मौका
दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम विश्व कप से पहले लोकेश राहुल को ज़्यादा से ज़्यादा मौका देना चाहती है। इसीलिए पहले टी-20 में धवन की जगह राहुल को मौका मिला था। राहुल ने भी मौके का फायदा उठाते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरे टी-20 से पहले धवन नेट पर खूब पसीना बहाते दिखे। ऐसे में धवन दूसरे मैच में पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
कार्तिक की जगह विजय शंकर को मिल सकता है मौका
पहले टी-20 में भारत सिर्फ पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरा था। जिसका खामियाज़ा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा। ऐसे में दूसरे टी-20 में कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन छठे गेंदबाज़ के रूप में ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल कर सकता है। शंकर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी। साथ ही वह गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में कार्तिक की टीम से छुट्टी हो सकती है।
मार्कंडेय की जगह सिद्धार्थ कौल को मिल सकता है मौका
दूसरे टी-20 में बैंगलोर की पिच को देखते हुए भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है। ऐसे में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की जगह तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है। सिद्धार्थ कौल ने घरेलू सर्किट में शानदार गेंदबाज़ी की थी। उसी को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। स्पिनर्स के रूप में भारत के पास क्रुणाल पंड्या और युजवेंद्र चहल हैं। ऐसे में टीम तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, क्रुणाल पंड्या, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, और युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया टीम- आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकोंब (विकेटकीपर), एशटन टर्नर, कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम ज़ेम्पा, झाय रिचर्डसन और जेसन बेहरनडार्फ।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, विराट कोहली और ऋषभ पंत। विकेटकीपर- एम एस धोनी। 2 ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस। 3 तेज़ गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और कुल्टर नाइल। 1 स्पिनर- युजवेंद्र चहल।
कब और कहाँ देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आप बुधवार, 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से लाइव देख सकेंगे। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। साथ ही हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।