Page Loader
#INDvAUS दूसरा टी-20: इस बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम

#INDvAUS दूसरा टी-20: इस बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम

Nov 22, 2018
07:46 pm

क्या है खबर?

तीन मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम की नज़रें दूसरा टी-20 जीत कर सीरीज़ में वापसी करने पर होंगी। पहले टी-20 मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में वापसी के लिये प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर विचार कर सकती है।

भारतीय टीम

चहल की हो सकती है वापसी

पहले टी-20 में 4 रन से मिली हार के बाद, भारतीय टीम दूसरे मैच में टी-20 स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। पहले मैच में पांचवे गेंदबाज़ के तौर पर खेले क्रुणाल पांड्या काफी महंगे साबित हुए थे। पांड्या नेे 4 ओवर में बिना विकेट लिए 55 रन दिए थे। ऐसे में टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल कर भारतीय टीम की गेंदबाज़ी को मज़बूत करना चाहेगा।

दूसरा टी-20

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार। ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाय, एडम ज़ंपा, बिली स्टेनलेक।

जानकारी

टॉस की होगी अहम भूमिका

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 में टॉस की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। दूसरा टी-20 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है और इस हफ्ते मेलबर्न में तूफानी हवायें चलती रही हैं। ऐसे में इस मैच पर भी बारिश की गाज भी गिर सकती है।