Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: क्या बड़े बदलाव करेगा भारत? जानें संभावित प्लेइंग और ड्रीम इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: क्या बड़े बदलाव करेगा भारत? जानें संभावित प्लेइंग और ड्रीम इलेवन

Jan 16, 2020
01:49 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार, 17 जनवरी को राजकोट में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। पहले वनडे में बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम इस मैच में बड़े बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, आत्मविश्वास से भरी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। पढ़िए मैच प्रीव्यू।

क्या आप जानते हैं?

वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड-टू-हेड आंकड़े

वनडे क्रिकेट में हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से काफी आगे है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक 138 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 50 मैच भारत ने और 78 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं, 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

टीम न्यूज़ (भारत)

बड़े बदलाव कर सकती है विराट सेना

भारत को मुंबई वनडे में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। मैच के बाद कप्तान कोहली ने संकेत दिए थे कि वह राजकोट में तीन नंबर पर ही बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। अगर कोहली दूसरे वनडे में तीन नंबर पर खेलते हैं तो केएल राहुल चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। ऋषभ पंत इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में राहुल ही दूसरे वनडे में विकेटकीपिंग करेंगे। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।

टीम न्यूज़ (ऑस्ट्रेलिया)

बिना किसी बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

पहले वनडे में 10 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के भारतीय टीम का सामना कर सकती है। मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स एजम ज़म्पा और एश्टन एगर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में राजकोट में भी यह जोड़ी एक्शन में दिखेगी। तेज़ गेंदबाज़ी में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ केन रिचर्डसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में जोश हेज़लवुड को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ेगा।

प्लेइंग इलेवन

भारत ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और एडम ज़म्पा।

Dream XI

India vs Australia Second ODI: Dream XI and TV Info

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान) और स्टीव स्मिथ। विकेटकीपर: केएल राहुल। ऑलराउंडर: मार्नस लाबूशेन, एश्टन अगर और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज़: मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और कुलदीप यादव। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।