
महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऋचा घोष ने बनाया वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपने करियर पहले शतक से चूक गईं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 13 चौकों की मदद से 117 गेंदों पर 96 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 82.05 की रही।
यास्तिका भाटिया के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आईं ऋचा ने एक छोर संभाले रखा। हालांकि, वह 44वें ओवर में अपना विकेट खो बैठीं।
प्रदर्शन
पहले वनडे में बनाए थे 21 रन
ऋचा ने सीरीज के पहले वनडे में 4 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 105 की रही थी।
21 सितंबर, 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 18 पारियों में उन्होंने 428 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। आज से पहले तक वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन था।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन बनाए। दीप्ति शर्मा को 5 सफलताएं मिलीं।
जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 255 रन ही बना सकी। भारत की ओर से ऋचा (96) के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 और स्मृति मंधाना ने 34 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 3 और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2 विकेट लिए।