द्रविड़ की तरह दीवार साबित हो रहे हैं पुजारा, आंकड़े देखकर हैरान हो जाएंगे आप
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तुलना अक्सर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ से की जाती है।
टेस्ट क्रिकेट में राहुल की तरह ही धैर्य पूर्वक और सामान टेम्परामेंट से बल्लेबाज़ी करने वाले पुजारा की अब द्रविड़ से तुलना करना गलत नहीं होगा।
आज हम आपको ऐसे आंकड़े बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी पुजारा को द्रविड़ ही मानने लगेंगे।
बल्लेबाज़
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने पूरे किए 5,000 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में भारतीय टीम के लिए संकटमोचन साबित हुए पुजारा ने शानदार शतक बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे किए।
19 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने वाले पुजारा ने छक्का मार कर टेस्ट में अपने 5,000 रन पूरे किए।
एडिलेड की गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर पुजारा ने दिनभर भारतीय टीम के लिए दीवार बन कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना किया।
टेस्ट क्रिकेट
एक समान पारियों में पूरे किए 3,000 से 5,000 रन
द्रविड़ के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से पुजारा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। पुजारा के शुरूआती करियर में ही उनकी तुलना 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ से की जाने लगी थी।
टेस्ट में 5,000 रन पूरे करने के बाद पुजारा ने साबित भी कर दिया कि वह भारत के लिए द्रविड़ से कम नहीं हैं।
दरअसल टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों ने सामान पारियों में 3,000, 4,000 और 5,000 रन पूरे किए हैं।
क्या आप जानते हैं?
संयोग?
द्रविड़ और पुजारा ने बराबर पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 3,000, 4,000 और 5,000 रन पूरे किए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 3,000 रन के लिए 67, 4,000 रन के लिए 84 और 5,000 रन के पूरे करने के लिए 108 पारियों का सहारा लिया।
प्रदर्शन
द्रविड़ और पुजारा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
'मिस्टर भरोसेमंद' और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में लगभग 24,000 से ज़्यादा रन बनाएं हैं।
द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 36 शतकों के साथ 13,288 औऱ 344 वनडे में 12 शतकों के साथ 10,889 रन बनाएं हैं। वहीं द्रविड़ ने एकमात्र टी-20 में भी 31 रन बनाएं हैं।
पुजारा ने अब तक 65* टेस्ट मैचों में 50.28 की औसत से 16 शतकों के साथ 5,028 रन बनाएं हैं।
एडिलेड
पहले टेस्ट में मज़बूत स्थिति में है भारतीय टीम
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट में भारतीय टीम के 250 रनों पर पर सिमटने के बावजूद भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पुजारा के शतक की मदद से भारतीय टीम किसी तरह 250 तक पहुंची।
इसके बाद खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 150 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी 110 रन पीछे हैं।