
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: प्रसिद्ध कृष्णा ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए इतने विकेट
क्या है खबर?
ऑस्ट़्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 10.20 की इकॉनमी से 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
कृष्णा ने स्टीव स्मिथ (19) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। साथ ही शॉन एबॉट (1) और नाथन एलिस (1) को बोल्ड किया।
प्रदर्शन
पहले मैच में रहे थे महंगे
सीरीज के पहले टी-20 में कृष्णा काफी महंगे साबित हुए थे और उन्हें सिर्फ 1 सफलता मिली थी। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए थे।
कृष्णा के अलावा इस मैच में रवि बिश्नोई 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए तथा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के खाते में 1-1 विकेट आया।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
प्रदर्शन
वनडे और टी-20 में कृष्णा का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कृष्णा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने इसी साल 18 अगस्त को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
कृष्णा ने अब तक खेले 17 वनडे मुकाबलों में 25.58 की औसत और 5.60 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 विकेट का है। वनडे में उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।