Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नाथन एलिस ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
नाथन एलिस ने चटकाए 3 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नाथन एलिस ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Nov 26, 2023
09:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 11.20 की इकॉनमी से 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 5वीं बार 3 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (53), रुतुराज गायकवाड़ (58) और सूर्यकुमार यादव (19) के विकेट अपने नाम किए।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एलिस का प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एलिस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 10 मैच में 14.43 की औसत और 7.97 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं। 5 अप्रैल, 2022 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 7 की इकॉनमी से 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 6 अप्रैल, 2021 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।

प्रदर्शन

वनडे और घरेलू क्रिकेट में एलिस का प्रदर्शन

एलिस ने अब तक खेले 8 वनडे मैच की 8 पारियों में 38.20 की औसत और 5.96 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। 2/13 वनडे में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने 10 प्रथम श्रेणी मैच की 19 पारियों में 42 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 29.33 की और इकॉनमी 3.42 की रही। एलिस ने 27 लिस्ट-A मैच में 38 विकेट और 122 टी-20 मुकाबलों की 121 पारियों में 148 विकेट लिए हैं।