
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोहम्मद सिराज खेलेंगे दूसरा वनडे मुकाबला, शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है।
शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है।
दूसरे वनडे मुकाबले में टीम बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शार्दुल ठाकुर की जगह मैदान में उतारा जा सकता है।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
पहले वनडे में सिराज को दिया गया था आराम
सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में आराम दिया गया था।
उनकी जगह मोहम्मद शमी एकादश का हिस्सा थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। यह प्रदर्शन शमी के वनडे क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।
शमी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज के वापस टीम में आने से भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत होगी।
रिपोर्ट
पहले वनडे में काफी महंगे साबित हुए थे शार्दुल
पहले वनडे में शार्दुल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी करने का तो मौका नहीं मिला था।
उनकी गेंदबाजी काफी औसत दर्जे की रही थी और कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी जबरदस्त पिटाई भी की थी।
उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पैल में 7.80 की इकॉनमी रेट से 78 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था।
अन्य किसी भी भारतीय गेंदबाजी की इकॉनमी 5.20 से ऊपर नहीं रही थी।
रिपोर्ट
एशिया कप में शानदार रहा था सिराज का प्रदर्शन
हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था।
सिराज ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 12.20 की औसत और 4.63 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे।
वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
उनके अलावा दुनिथ वेल्लालागे और शाहीन अफरीदी ने भी 10-10 विकेट लिए थे। पहले नंबर पर मथीशा पथीराना (11) रहे थे।
रिपोर्ट
हाल ही में नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने हैं सिराज
सिराज ने हाल ही में अपने वनडे करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ICC वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया।
सिराज के 694 रेटिंग अंक हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
एशिया कप फाइनल में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/21) की थी।
वह एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बने थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित एकादश: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।