भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: मोहम्मद सिराज ने झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
उन्होंने 5.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 29 रन खर्च किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई।
सिराज इस समय दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
पॉवरप्ले
सिराज ने 2022 के बाद पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए
मैच के पहले ओवरों में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। इसी के साथ वह पावरप्ले के ओवरों (वनडे) में 26 विकेट ले लिए हैं।
सिराज 2022 के बाद से वनडे मैचों में पावरप्ले के ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 2022 की शुरुआत से 21 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 26 पावरप्ले विकेट लिए हैं। उनका औसत 14.42 का रहा है और उन्होंने 3.91 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
करियर
कैसा रहा है सिराज का वनडे करियर?
सिराज ने वनडे क्रिकेट में 21 मैच खेले हैं। इस दौरान 20.73 की शानदार औसत से 38 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 4.61 का रहा है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 बार 4 विकेट झटके हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 788 रन बनाए हैं।
सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 विकेट का रहा है। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 15 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
पारी
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए सिर्फ 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
महज 35.4 ओवर बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 81 रन की पारी खेली।
सिराज के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। स्टीव स्मिथ मैच में 22 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्नस लाबुशेन (15) और जोश इंग्लिश (26) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज मैच में अच्छा नहीं कर पाया।