भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। स्टार्क ने पारी की शुरुआत से ही नियमित अंतराल में भारतीय बल्लेबाजों के विकेट निकालकर दबाव बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आइए स्टार्क के प्रदर्शन और वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन
भारतीय पारी के दौरान स्टार्क ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए मोहताज कर दिया। उन्होंने मैच में लगभग 5.00 की बेहद किफायती स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती 5 ओवर में ही केवल 28 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल कर लिए। इसके बाद उन्होंने आखिरी 3 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 1 और विकेट लेकर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।
स्टार्क ने किया यादगार प्रदर्शन
इस दमदार प्रदर्शन के दम पर स्टार्क ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह साल 2000 के बाद से भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में पावरप्ले के दौरान 4 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने यही कारनामा 2005 में, मिचेल जॉनसन ने 2006 में और जुनैद खान ने 2012 में यह कारनामा अंजाम दिया था। लगभग 11 साल बाद स्टार्क ने भारत के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया है।
भारत के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में स्टार्क का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से ही दमदार रहा है। उन्होंने 2010 से लेकर 2023 तक भारत के खिलाफ कुल 15 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ 128.3 ओवर फेंकते हुए 30.96 की गेंदबाजी औसत और 6.02 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। वनडे में भारत के खिलाफ स्टार्क ने तीन ओवर मेडन भी फेंके हैं।
ऐसा रहा है स्टार्क का वनडे करियर
33 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से अब तक 109 वनडे मैच खेले हैं। 2010 में भारत के खिलाफ ही इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले स्टार्क ने अब तक 21.79 की औसत से 219 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क की इस फॉर्मेट में इकॉनमी रेट 5.10 की रही है। स्टार्क वनडे में 9 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं।
ब्रेट लीग के बाद स्टार्क ने किया यह कारनामा
स्टार्क ने दूसरी बार भारत के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल लिए हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 43 रन देकर 6 विकेट है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (4) ने लिए हैं।
वनडे में स्टार्क का बड़ा कमाल
स्टार्क वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने उन्हीं के देश के ली और शाहिद अफरीदी (9-9) की बराबरी हासिल कर ली है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाज वकार यूनिस ने सबसे ज्यादा 13 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (10) दूसरे नंबर पर हैं।