
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। पहले 2 मुकाबलों के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।
तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा वापसी करेंगे और वह टीम के कप्तान होंगे।
राहुल चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी में कमाल कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आइए कप्तान के तौर पर उनके आंकड़े जान लेते हैं।
आंकड़े
बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर राहुल ने पहला मुकाबला साल 2022 में खेला था। उन्होंने अब तक 7 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस दौरान टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
अगर, पहला मुकाबला टीम जीत लेती है तो राहुल, रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत को पीछे छोड़ देंगे।
दोनों की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4-4 वनडे जीते हैं।
बल्लेबाज
कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी में कैसे हैं राहुल के आंकड़े?
बतौर कप्तान राहुल के बल्लेबाजी आंकड़े वनडे में अच्छे नहीं हैं। उन्होंने 7 मैच की 6 पारियों में 19.16 की औसत से सिर्फ 115 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन रहा है और उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है। राहुल की स्ट्राइक रेट सिर्फ 68.86 की रही है।
राहुल एक खिलाड़ी के रूप में 51 मुकाबलों में 51.00 की औसत से 2,040 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ राहुल ने पहला वनडे साल 2019 में खेला था। अब तक उन्होंने 11 मैच खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 43.55 की शानदार औसत के साथ 392 रन बनाने में सफल रहे हैं।
राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
राहुल ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं।
करियर
ऐसा रहा है राहुल का वनडे करियर
राहुल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 58 मैच खेले हैं और इसकी 55 पारियों में 46.84 की औसत और 86.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,155 रन बना लिए हैं।
इस बीच वह 112 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वह 9 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद रहे हैं। एशिया महाद्वीप में इस खिलाड़ी ने 32 मैच में 1,185 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। उसमें राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 3 मुकाबलों की 3 पारियों में 58 की शानदार औसत के साथ 116 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन नाबाद था।