भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जेमिमा रोड्रिग्स ने लगातार दूसरे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी (73) खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 86 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ा था।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही जेमिमा की पारी और साझेदारी?
जेमिमा 143 के कुल स्टोर पर ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (74) के तीसरे विकेट के रूप में आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई थी।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को डटकर सामना किया और अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए 60.33 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी जड़े।
उन्होंने ऋचा घोष (52) के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी भी निभाई।
शुरुआत
जेमिमा ने शानदार तरीके से की थी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत
जेमिमा ने 13 दिसंबर, 2023 को ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी (69) खेली थी। वह डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाली 12वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी।
उन्होंने टेस्ट की दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे। इसके बाद अब तीसरी पारी में फिर से अर्धशतक जड़ दिया। ऐसे में उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है।
करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेमिमा के आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेमिमा का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट की 3 पारियों में 2 अर्धशतकों की बदौलत 168 रन बनाए हैं।
इसी तरह 24 वनडे में 23.77 की औसत और 72.43 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।
उन्होंने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में 10 अर्धशतकों के साथ 1,923 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 112.39 की रही है।