ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: चोटिल रविंद्र जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर, शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे जडेजा के हेलमेट पर बाउंसर लगी थी, जिसके बाद उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका मिला। इसके अलावा जडेजा अपनी बल्लेबाजी के दौरान हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखे थे।
BCCI ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जडेजा के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, "BCCI मेडिकल टीम द्वारा पारी के ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में उनकी जांच की गई। वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन किए जाने हैं। वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।"
पहले टी-20 में जडेजा ने खेली थी उपयोगी पारी
पहले टी-20 में जडेजा ने 23 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। उनकी बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने डेथ ओवर्स (16-20) में 64 रन बटोरे थे। इसके साथ ही जडेजा नंबर सात या इससे नीचे खेलने पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। ये जडेजा का टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक निजी स्कोर भी है। भारत ने 11 रनों से मैच जीता।
बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए चहल ने भी किया कमाल
पारी के अंत में जडेजा हेमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान दिखे और अंतिम ओवर में उनके हेलमेट पर भी तेज गेंद लग गई। दूसरी पारी में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की। दाएं हाथ के लेग स्पिनर चहल ने अपने चार ओवर्स में 25 रन देकर आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड का विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। शानदार गेंदबाजी के लिए चहल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे में रंग में दिखे हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अपने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में शानदार बल्लेबाजी की है। इससे पहले वनडे सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 57.50 की औसत से 115 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
एश्टन एगर की जगह नाथन लियोन टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी एक बदलाव किया गया है। बचे हुए दो टी-20 मैचों के लिए अनुभवी नाथन लियोन को चोटिल एश्टन एगर की जगह टीम में चुना गया है। वहीं कैमरून ग्रीन को भी स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। हाल ही में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले ग्रीन ऑस्ट्रेलिया-A की तरफ से मैच खेलेंगे। उन्होंने अपने इकलौते इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ 21 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं लिया था।
भारत ने इस तरह जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (51) और जडेजा (44*) की पारियों की मदद से भारत ने 161/7 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 150/7 रन ही बना सकी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार नौवीं जीत है। भारतीय टीम ने पहला मैच 11 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरा मैच 06 दिसंबर को जबकि तीसरा मैच 08 दिसंबर को खेला जाएगा।