भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में एक-दूसरे खिलाफ आमने-सामने होने जा रही हैं। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक होगी और उसमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे जा सकते हैं। आइए आगामी सीरीज में बनने वाले संभावित रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली टेस्ट में हासिल कर सकते हैं 50 का बल्लेबाजी औसत
विराट कोहली (48.91) आगामी सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना बल्लेबाजी औसत 50 के पार पहुंचा सकते हैं। ऐसा करते ही तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 से अधिक का हो जाएगा। वर्तमान में कोहली का वनडे क्रिकेट (57.70) और अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट (52.74) में बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक का है। वैसे एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे अच्छा टेस्ट बल्लेबाजी औसत स्टीव स्मिथ (60.89) का है। उन्हीं के साथ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन का औसत (59.43) भी कमाल का है।
कोहली पूरे कर सकते हैं 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन
आगामी सीरीज में कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। वर्तमान में उनके नाम 490 मैचों की 546 पारियों में 24,936 रन दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम सात दोहरे शतक, 74 शतक और 129 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली ने टेस्ट में 8,119, वनडे में 12,809 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,008 रन बनाए हैं। 20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का औसत (53.74) सबसे बेहतर है।
बतौर कप्तान टेस्ट में शतक जमा सकते हैं रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर कप्तान अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जमा सके हैं। घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए आगामी सीरीज में उनसे शतक की उम्मीद रहेगी। रोहित ने टेस्ट में अपना पिछला शतक सितंबर, 2021 में जमाया था। पिछले साल उन्होंने केवल दो टेस्ट मैच खेले थे। रोहित (सात टेस्ट, 408 रन, 31.38 औसत) कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट में 500 रन भी पूरे कर सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक नहीं लगा सके हैं।
100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे पुजारा
भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं। पुजारा ने 98 टेस्ट मैचों में 44.39 की औसत से 7,014 रन बनाए हैं। भारत के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), ईशांत शर्मा (105), कोहली (104), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं।
भारत को आगामी सीरीज जीत से मिल सकती है दोहरी खुशी
आगामी सीरीज में जीत भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आएगी। भारत ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक बन सकता है। फिलहाल टीम 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। भारत वनडे (114 अंक) और टी-20 अंतरराष्ट्रीय (267 अंक) ICC रैंकिंग में पहले ही नंबर एक पायदान पर है। कंगारूओं के खिलाफ बड़े अंतर से सीरीज जीत भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचा देगी।