Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर की पिच को लेकर घमासान जारी, इयान हिली फिर हुए नाराज 
इयान हिली ने नागपुर टेस्ट से पहले भी पिच की आलोचना की थी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर की पिच को लेकर घमासान जारी, इयान हिली फिर हुए नाराज 

Feb 14, 2023
02:33 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान के अंदर और बाहर घमासान जारी है। चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच हारने के बाद से ही कंगारू और अधिक तिलमिलाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली ने एक बार फिर नागपुर की पिच को लेकर भारत पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, हीली ने तो इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक से हस्तक्षेप करने की मांग कर डाली है।

बयान

हमारी योजना पर पानी फिर गया- हिली 

हिली ने कहा, "पहले टेस्ट मैच के बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया टीम नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहती थी। लेकिन निवेदन के बावजूद पिच पर जानबूझकर पानी डाल दिया गया। ये एक शर्मनाक बात है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह एक दयनीय प्रयास है। यह वास्तव में शर्मनाक है, नागपुर के उस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना पर पानी फिर गया।"

बयान

ICC को यहां आकर देखना चाहिए- हिली 

हिली ने कहा, "यह अच्छा नहीं है, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया चौथे और पांचवें दिन की परिस्थितियों में अभ्यास करना चाह रहा था। विशेष रूप से नई दिल्ली रवाना होने से पहले, लेकिन ऐसा करने से रोक दिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "ICC को यहां आकर देखना चाहिए, हमारे देशों को एक-दूसरे पर बेहतर भरोसा करने की जरूरत है, अगर आप अभ्यास और तैयारी के लिए कुछ शर्तों का अनुरोध करते हैं तो वो मिलनी चाहिए।"

बयान

सीरीज शुरू होने से पहले ही शुरू हो गया था पिच को लेकर विवाद 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से बहुत पहले ही पिच को लेकर बहस शुरू कर दी थी। तब हिली ने कहा था, "भारत में पिचें सही नहीं होती है। मैं पहले टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को लेकर चिंतित हूं। अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है।"

बयान

गावस्कर दे चुके हैं हिली को करारा जवाब 

सुनील गावस्कर ने हिली के आरोपों पर कहा था, "ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल शुरू कर दिया है। एक देश जहां टेस्ट मैच दो दिनों में खत्म हो जाता है, उन्हें भारतीय पिचों के बारे में विलाप करने का कोई अधिकार नहीं है।" गावस्कर का इशारा हाल ही में गाबा में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच की ओर था। यह मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था।

बयान

वेंकटेश प्रसाद ने हिली की भाषा में दिया जवाब 

गावस्कर ने आगे कहा, "अगर उपमहाद्वीप की पिचों में पहले दिन से ही टर्न मिल रहा है तो उन्हें क्या परेशानी है। स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिए बल्लेबाजों में तकनीकी समझ होनी जरूरी होती है।" पूर्व भारतीय तेज गेंजबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस मुद्दे पर हिली को आड़े हाथों लेते हुए जवाब दिया था "क्या ऑस्ट्रेलिया ने दोनों घरेलू सीरीज (2018-19 और 2020-21) में भारत से हारने के लिए खराब पिचें बनाई थी?"