एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत ने की ये बड़ी गलतियां, जिन्हें सुधारने की है ज़रूरत
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 250 रन बना लिए हैं। 19 रनों पर 3 विकेट खोने के बाद चेतेश्वर पुजारा की 123 रनों की शानदार पारी की मदद से भारत ने एडिलेड की गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया है। आइये एक नज़र डालते हैं कि भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन क्या बड़ी गलतियां की।
गलत शॉट सेलेक्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के शुरूआती पांचों बल्लेबाज़ गलत शॉट खेलते हुए ही आउट हुए। एडिलेड की गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ अपने विकेट फेंकते चले गए। मुरली विजय, राहुल, कोहली और रहाणे सभी बाहर जाती हुई गेंदों पर ही आउट हुए। करीब 11 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा भी सेट होने के बाद 37 रन के निजी स्कोर पर गैर ज़िम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हुए।
पुजारा से सीखने की ज़रूरत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जारी पहले टेस्ट में जहां एकतरफ भारतीय बल्लेबाज़ एक-एक कर विकेट गवाते जा रहे थे। वहीं पुजारा भारतीय टीम के लिए संकटमोचन साबित हुए। पुजारा ने दिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे संयम के साथ खेलकर रन बनाया जाता है। जिन गेंदबाज़ों के सामने भारतीय टीम के सरीखे बल्लेबाज़ स्लिप पर आउट हो रहे थे, उन्हीं गेंदबाज़ों के सामने पुजारा ने शुरूआत में बाहर जाती गेंदों को छोड़कर, मैदान के चारों तरफ रन बनाएं।
सलामी जोड़ी का सही चयन
पिछले दो विदेशी दौरो पर सलामी बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी जोड़ी का सही चयन नहीं किया। सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने के बजाय टीम मैनेजमेंट ने लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल को ही ओपनिंग का मौका दिया। राहुल ने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 23.44 की औसत से 422 रन बनाएं हैं।