भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया का पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने हैं। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) IS बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया में अगले माह आयोजित होने वाली टी-20 विश्व कप 2022 की तैयारियों की दृष्टि से दोनों टीमों के लिए सीरीज काफी अहम है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरो फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
PCA IS बिंद्रा स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
मोहाली के PCA स्टेडियम में अब तक कुल पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र मैच में भी भारत को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में दो मैच खेले हैं जिनमें से उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में यहां पाकिस्तान को हराया था।
अब तक भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा। भारत का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत का प्रतिशत 59.09 का है। दोनों टीमों के बीच नौ बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित ने अब तक 171 छक्के लगाए हैं। उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर विश्व में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। गुप्टिल ने अब तक 172 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप (रिकी पोंटिंग) से दूसरे सबसे अधिक शतक (71) जमाने वाले हैं। वे एक और शतक जमाकर सूची में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं। सचिन तेंदुलकर (100) पहले नंबर पर हैं।