भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानें कब और कहाँ देखें पहला वनडे, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच कल हैदराबाद में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ हारने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी मददगार होने वाली है। भारत इस सीरीज़ में विश्व कप के लिए अपनी बेंच को मज़बूत करना चाहेगा। आइये जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
बल्लेबाज़ी है भारत की मज़बूत कड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाज़ी भारत की सबसे मज़बूत कड़ी है। टॉप ऑर्डर में भारत के पास रोहित शर्मा, शिखरा धवन, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। भारतीय टीम विश्व कप से पहले लोकेश राहुल को ज़्यादा से ज़्यादा मौका देना चाहती है। ऐसे में पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। साथ ही तीन नंबर पर कप्तान विराट कोहली नज़र आएंगे।
रायडू, धोनी और केदार जाधव के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
टी-20 सीरीज़ में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले ऋषभ पंत को वनडे सीरीज़ में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में चार नंबर पर अंबाती रायडू बैटिंग कर सकते हैं। पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी की जगह सुनिश्चित है। वहीं केदार जाधव 6 नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दूसरे टी-20 में 2 विकेट लेने वाले विजय शंकर सात नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।
शमी की वापसी तय, कुलचा को मिल सकता है साथ खेलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। पहले वनडे में बुमराह का खेलना तय है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी दूसरे तेज़ गेंदबाज़ होंगे। स्पिन गेंदबाज़ी में चाइनामैन कुलदीप यादव का खेलना तय है। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर अपनी पहली हैट्रिक ली थी। कुलदीप लेग स्पिनर चहल के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया टीम- आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम ज़ेम्पा, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन और कुल्टर नाइल।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा, आरोन फिंच, विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा। विकेटकीपर- एलेक्स कैरी। 2 ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल और केदार जाधव। 3 तेज़ गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और पैट कमिंस। 1 स्पिनर- कुलदीप यादव।
कब और कहाँ देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आप शनिवार, 2 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से लाइव देख सकेंगे। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। साथ ही हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।