ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर छलका धवन का दर्द

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। धवन ने टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। धवन ने कहा कि टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से उन्हें निराशा हुई थी लेकिन अब वो इससे आगे निकल चुके हैं।
धवन ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से बेहद दुखी हुआ था, लेकिन अब मैं इससे आगे बढ़ गया हूँ। टीम से बाहर रहने के दौरान मैं प्रशिक्षण को समय दूंगा और अधिक फिट बनूंगा।" आपको बता दें, धवन ने भले ही सीमित ओवर की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट में वो अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
धवन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने का बेहद अच्छा मौका है, लेकिन सीरीज़ जीतने के लिए भारत को बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।"
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने में फेल रहे हैं। पिछले एक साल में धवन ने 6 टेस्ट मैच में 27.36 के औसत से सिर्फ 301 रन ही बनाए हैं। पिछले दो विदेशी दौरो पर धवन ने 5 टेस्ट मैचों में 194 रन ही बनाएं हैं। जिसके बाद धवन को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछली 8 टेस्ट पारियों में शिखर धवन के नाम एक भी अर्धशतक नहीं हैं।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसका पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। सीरीज से पहले भारतीय टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ चार दिन का एक अभ्यास मैच खेल रही है।
टी-20 में धवन ने इस साल बेहतरीन क्रिकेट खेला है। इस साल टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में धवन नंबर एक पर हैं। 2018 में धवन ने 18 टी-20 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 689 रन बनाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में धवन ने दो पारियों में 117 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला था। IPL 2019 में धवन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे।
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।