भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: धर्मशाला से छिन सकती है तीसरे टेस्ट की मेजबानी, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन उसे अब वहां से स्थानांतरित किया जा सकता है। मैदान का हाल में नवीनीकरण हुआ है और वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण के आधार पर अगले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय करेगा।
BCCI ने पहले ही तय कर ली है जगह
ESPN-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने पहले ही बैक-अप जगहों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन इसकी घोषणा धर्मशाला के पूरी तरह से टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार न होने पर की जाएगी। ऐसी स्थिति में विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर में टेस्ट शिफ्ट किया जा सकता है। धर्मशाला में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम द्वारा की गई थी, जो पिछले फरवरी में भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टी-20 मैच था।
आउटफील्ड अभी तैयार नहीं
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद इस मैदान पर कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने आउटफील्ड को ठीक करने के लिए एक नई जल निकासी व्यवस्था को तैयार करने का फैसला किया है और आउटफील्ड अभी तैयार नहीं है। मैदान पर घास की कमी है। BCCI की टीम ने 3 फरवरी को निरीक्षण किया था और अब इस सप्ताह के अंत में एक बार फिर निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
2016-17 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हुआ था मैच
धर्मशाला का स्टेडियम हिमालय में धौलाधार पर्वत पर बसा हुआ है और दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। इस मैदान पर पिछली बार साल 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी के आने से ठीक पहले प्रथम श्रेणी मैच हुआ था, वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2016-17 संस्करण में भी यहां एक टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच को भारतीय टीम ने चार दिनों में जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा
मौजूदा सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में होना है। इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टिकट जारी नहीं किए गए हैं। चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाना है। पहला टेस्ट फिलहाल नागपुर में चल रहा है। इसमें भारत ने अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और ऑस्ट्रेलिया ने कुछ चमत्कारी नहीं किया तो आसानी से यह मैच जीत सकता है।