Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले अश्विन के समर्थन में आये चेतेश्वर पुजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले अश्विन के समर्थन में आये चेतेश्वर पुजारा

Dec 03, 2018
04:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अश्विन बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। पुजारा के मुताबिक ऑफ स्पिनर अश्विन ने पहले के मुकाबले अपनी विविधताओं में काफी बदलाव किया है, जिससे अश्विन टेस्ट सीरीज़ में कारगार साबित होंगे। आप को बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक बेहद साधारण प्रदर्शन किया है, जिसको देखते हुए पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

प्रदर्शन

पुजारा को अश्विन पर है पूरा भरोसा

पुजारा ने कहा, ''अश्विन को पता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या करना है, उसने पिछली सीरीज़ भी खेली थी। अश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी में जो बदलाव किए हैं, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।'' आपको बता दें, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 6 टेस्ट में 54.71 की औसत से सिर्फ 21 विकेट लिये हैं। वहीं 2018 में अश्विन के नाम 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ 32 विकेट हैं। इस साल अश्विन एक बार भी 5 विकेट नहीं ले सके हैं।

भारतीय टीम

अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले अश्विन ऑफ स्पिनर के साथ-साथ कामचलाऊ बल्लेबाज़ भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन कई बार अपनी टीम के लिए उपयोगी पारियां भी खेल चुके हैं। हालांकि इस साल अश्विन का प्रदर्शन औसत रहा है। टेस्ट करियर में अश्विन ने अबतक 64 मैचों में 336 विकेट और 2331 रन बनाएं हैं। वहीं 111 वनडे में 150 और 46 टी-20 में अश्विन के नाम 52 विकेट हैं।

टेस्ट सीरीज़

6 दिसम्बर से शुरू होगी अश्विन की अग्नि परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में तीन स्पिनर्स को जगह मिली है। हालांकि पहले टेस्ट में कुलदीप, जडेजा और अश्विन में से दो खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिल सकती है। अश्विन के ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली, जडेजा और कुलदीप पर दांव खेल सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसम्बर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।