बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एक्टिव भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
आइए पुजारा के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पुजारा ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय
पुजारा (24 मैच, 2,033 रन) ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से ओवरऑल सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (39 मैच, 3,630 रन) ने बनाए थे।
इसके बाद सूची में पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (29 मैच, 2,434) और वर्तमान में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (32 मैच, 2,143) का नाम दर्ज हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से अधिक की सर्वाधिक पारियां खेलने वाले एक्टिव भारतीय
पुजारा भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन की सबसे अधिक पारियां खेलने वाले एक्टिव बल्लेबाज हैं।
35 वर्षीय पुजारा ने कंगारूओं के खिलाफ 16 बार यह कारनाम किया है। इस मामले में ओवरऑल रिकॉर्ड के तहत वह तीसरे नंबर पर हैं।
तेंदुलकर (27) और लक्ष्मण (18) ही उनसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (20) इस मामले में ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक चौके जमाने वाले एक्टिव भारतीय
पुजारा भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले एक्टिव बल्लेबाज हैं। वह अब तक कंगारूओं के खिलाफ 221 चौके जमा चुके हैं।
ओवरऑल भारतीय बल्लेबाजों के आंकड़ों की बात करें तो वह इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं। इस मामले में तेंदुलकर (434), लक्ष्मण (338), द्रविड़ (266) और वीरेंद्र सहवाग (230) ही उनसे आगे हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा चौके पोंटिंग (278) ने जमाए हैं।
रिपोर्ट
कैसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर?
2010 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं।
उन्होंने 174 पारियों में 43.89 की बल्लेबाजी औसत और 44.31 की स्ट्राइक रेट से 7,154 रन बनाए हैं।
206 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक, 19 शतक और 35 अर्धशतक जमाए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 856 चौके और 16 छक्के जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
अहमदाबाद टेस्ट मैच में क्या है भारत की स्थिति?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में नपी-तुली शुरुआत की है।
खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली मैदान पर टिके हुए हैं।
गिल ने दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाकर वाहवाही बटोरी। पुजारा (42) और रोहित शर्मा (35) आउट होने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे।