अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन तीसरे वनडे से हुए बाहर, स्टीव स्मिथ ने बताया कारण
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 22, 2023
01:23 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे चेन्नई में हो रहा है। इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली है। ऑलराउंडर ग्रीन की जगह बल्लेबाज डेविड वार्नर को टीम में शामिल किया गया है।
टॉस के समय कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "ग्रीन बीमार हैं और उनके पूरी तरह स्वस्थ नहीं होने के कारण वार्नर को मौका मिला है।"
प्रदर्शन
वनडे सीरीज में ऐसा रहा ग्रीन का प्रदर्शन
अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले ग्रीन पहले 2 वनडे में फीके नजर आए। पहले वनडे में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 12 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी में 6 ओवर में 35 रन खर्च करके कोई विकेट नहीं ले सके थे।
दूसरे वनडे में उन्होंने 5 ओवर में 20 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे। इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
आपने पूरा पढ़ लिया है