
दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (26 नवंबर) तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
ऐसे में भारतीय कप्तान की नजर इस बढ़त को दोगुना करने पर होगी। दूसरी ओर मैथ्यू वेड सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेंगे।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।
प्रदर्शन
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल में खेले गए हैं केवल 3 मैच
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक सिर्फ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं।
भारत ने यहां पर अपने 2 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां पर कोई मैच नहीं खेला है।
यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (173/2 बनाम वेस्टइंडीज, 2019) के नाम पर दर्ज है।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच पर घास नहीं है, जिससे बल्लेबाजों और स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है।
यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है, जिससे बड़े स्कोर नहीं देखने को मिलते हैं।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 114 रन है। यहां पर आखिरी टी-20 मैच 2022 में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106/8 का स्कोर बनाया था और उसमें उसे हार मिली थी।
मौसम
मौसम का हाल
तिरुवनंतपुरम में शनिवार (25 नवंबर) को अच्छी बारिश हुई है। इससे मैदान में पानी तक भर गया था।
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दोपहर में बारिश की उम्मीद थी, लेकिन शाम होते-होते आसमान अपेक्षाकृत साफ रहेगा।
26 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तपमान 25 डिग्री तक रह सकता है।
भारतीय प्रशंसक यही चाहेंगे कि मैच के दौरान बारिश बाधा ना बने और उन्हें पूरा मैच देखने को मिले।
आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय क्रिकेट टीम इनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।