भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम से जुड़ा हाल
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
3 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था।
यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहा है।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
होल्कर स्टेडियम के वनडे आंकड़े
होल्कर स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 15 अप्रैल, 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 6 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 2 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीतने में कामयाब रही है।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (418/5, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2011) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (225, खिलाफ भारत, 2015) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
होल्कर स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। इस मैदान पर कई बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं।
टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधियों पर दबाव बनाना चाहेगा।
शुरुआती ओवरों में यहां बल्लेबाज तेजी से रन बटोरते दिखाई दे सकते हैं। मध्य के ओवर्स में स्पिनर्स का बोलबाला रह सकता है।
तेज गेंदबाजों के लिए यहां विकेट लेने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के बारिश से प्रभावित रहने के पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में दिनभर बादल छाए रहेंगे जिससे मैच प्रभावित हो सकता है।
रविवार को इंदौर में सुबर 9 बजे और शाम 6 बले बजे तेज बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
इस मैदान पर किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है।
उन्होंने 2 मैच में 110.00 की औसत और 143.79 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 41 की औसत और 110.21 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं।
इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने यहां 200 रन नहीं बनाए हैं।
रिपोर्ट
किन गेंदबाजों ने जमाया रंग?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत के नाम दर्ज है।
श्रीसंत ने यहां 1 मैचों में 9.16 की औसत और 5.50 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके हैं।
सक्रिय गेंदबाजों में यहां भारत के कुलदीप यादव सबसे सफल रहे हैं। कुलदीप ने यहां 2 मैचों में 27.40 की औसत और 7.21 की इकॉनमी रटे से 5 विकेट लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी इसी मैदान पर खेली थी। उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में 219 रन की यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के जमाए थे।