भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा आपसी मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुआई में मैदान में उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालेंगे। सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस
रोहित हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर वनडे में शतक जमाकर अपनी तैयारी दिखा चुके हैं। शानदार लय में चल रहे रोहित कंगारू गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित और कमिंस के बीच अब तक रोचक टक्कर देखने को मिली है। रोहित ने कमिंस से खिलाफ छह पारियों में 28.00 की औसत से 56 रन बनाए हैं। कमिंस ने रोहित को दो बार आउट करने में सफलता हासिल की है।
विराट कोहली बनाम नाथन लियोन
आगामी सीरीज में भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिन नाथन लियोन के बीच भी रोचक भिड़ंत की उम्मीद होगी। दोनों के बीच अब तक 25 पारियों में आमना-सामना हुआ है। भारतीय बल्लेबाज ने लियोन के खिलाफ 58.57 की बल्लेबाजी औसत के साथ 782 गेंदों में कुल 410 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान इस स्पिनर ने कोहली को सात बार आउट कर अपनी काबिलियत साबित की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं लियोन
यहां रोचक तथ्य यह है कि दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में लियोन तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 मैचों में 3.14 की इकॉनमी और 34.75 की औसत से 94 विकेट लिए हैं।
चेतेश्वर पुजारा बनाम मिचेल स्टार्क
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे फरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। आगामी सीरीज में पुजारा और अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच तगड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। भारतीय बल्लेबाज ने 20 पारियों में इस गेंदबाज के खिलाफ 114.00 की औसत और 46.81 की स्ट्राइक रेट से 487 गेंदों में 228 रन बनाए हैं। स्टार्क इस भारतीय बल्लेबाज को केवल दो बार ही आउट कर पाए हैं।
एक्टिव बल्लेबाजों में कंगारूओं के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं पुजारा
पुजारा एक्टिव भारतीय बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 पारियों में 54.08 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 204 के उच्च स्कोर के साथ पांच शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं।
डेविड वार्नर बनाम मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार मैदान में टिक जाने पर विरोधियों को बड़ी समस्या बन जाते हैं। उन्हें जल्दी आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। वार्नर और मोहम्मद शमी के बीच अब तक चार पारियों में आमना-सामना हुआ है। कंगारू बल्लेबाज ने 76 गेंदों में 94.73 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं। शमी उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।
स्टीव स्मिथ बनाम रविंद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच टेस्ट क्रिकेट में रोचक टक्कर होती रही है। स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ 534 गेंदों में 45.25 की औसत और 33.89 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। जडेजा के खिलाफ यह कंगारू बल्लेबाज इस फॉर्मेट में अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाया है और 12 पारियों में चार बार आउट हुआ है।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत और ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ।