भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अरुण जेटली स्टेडियम में 5 साल बाद खेला जा सकता है टेस्ट
अगले साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच खबर यह है कि इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का एक टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस मैदान पर पांच साल बाद कोई टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज के अन्य टेस्ट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, धर्मशाला, चेन्नई, नागपुर और हैदराबाद के नाम सामने आए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली में खेला जा सकता है सीरीज का दूसरा टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने PTI को बताया, "दिल्ली में चार मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की मेजबानी करने की संभावना है। जैसे ही टूर और फिक्स्चर समिति की बैठक होगी, तारीखें निकल जाएंगी। धर्मशाला, जिसने लगभग छह साल पहले, मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टेस्ट आयोजित किया था, वहां पर तीसरा टेस्ट खेला जा सकता है।"
अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी बार श्रीलंका से भिड़ा था भारत
अरुण जेटली स्टेडियम ने आखिरी बार दिसंबर 2017 में एक टेस्ट की मेजबानी की थी। यह भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। उस मैच में विराट कोहली ने रिकॉर्ड 243 रनों की पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका छठा दोहरा शतक था। विशेष रूप से भारत का अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत-हार का रिकॉर्ड है। इनके अलावा तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
एक पिंक बॉल टेस्ट खेले जाने की संभावना
चेन्नई, नागपुर और हैदराबाद में से किसी एक स्थान पर सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा सकता है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा सकता है। इस सीरीज में कम से कम एक टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है। इससे पहले कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ (2019), अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ (2021), और श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु (2022) भारत ने पिंक बॉल टेस्ट खेला है।
WTC में फिलहाल चौथे स्थान पर है भारत
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। अगले साल जून में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में अंक तालिका में 70 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (60), श्रीलंका (53.33), और भारत (52.08) क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद है।
भारत ने जीती थी पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। कोहली की कप्तानी में पहले एडिलेड टेस्ट में भारत को आठ विकेट से शिकस्त मिली थी। वहीं मेहमान टीम ने मेलबर्न और गाबा टेस्ट में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।