भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में हराकर बनाई सीरीज में विजयी बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शुक्रवार रात रायपुर में खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार (3 दिसंबर) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से रिंकू सिंह (46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 36* रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल (3/16) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
भारत की घर में लगातार 14वीं सीरीज जीत
भारत की यह घर में लगातार 14वीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत रही। यह अपनेआप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने घर में लगातार 8 टी-20 सीरीज जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो धमाकेदार की थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से उसकी रणनीति पर पानी फिर गया। ट्रेविस हेड (31) तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट होकर चलते बने। जोश फिलिप्स (8), आरोन हार्डी (8), टिम डेविड (19) और मैथ्यू शॉर्ट (22) कमाल नहीं दिखा पाए और जल्दी आउट हो गए। सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए हेड और फिलिप्स के बीच हुई। दोनों ने 19 गेंदों में 40 रन जोड़े।
अर्धशतक जमाने से चूके रिंकू, लेकिन भारतीय पारी को चढ़ाया परवान
भारत के शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बाद रिंकू ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। उन्होंने 164.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही 46 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 आसमानी छक्के भी जमाए। उन्होंने छोटी-छोटी ही सही, लेकिन अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
रुतुराज सबसे तेज 4,000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बने
रुतुराज गायकवाड़ अपनी पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 117 पारियों में यह कारनामा किया था। गायकवाड़ ने अपने टी-20 करियर की 116वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज टी-20 क्रिकेट में 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (107) के नाम है।
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल में विकेट निकाले। अक्षर ने 4 ओवर के अपने स्पैल में केवल 16 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट निकाले। उनकी इकॉनमी रेट 4.00 की रही। रवि बिश्नोई ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 17 रन ही खर्च किए। उनके खाते में 1 विकेट आया। दीपक चाहर ने 2 विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ा।