Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Dec 01, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार को चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 5 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से आगे चल रही है। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। यहां अब तक एक वनडे मैच खेला गया है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी 

स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी 

यह स्टेडियम साल 2008 में पूर्व रूप से बनकर तैयार हुआ था। यहां लगभग 60,000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह के नाम पर किया गया है। इस मैदान पर एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 21 जनवरी, 2023 को भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। वह एक वनडे क्रिकेट मैच था जिसे भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।

रिपोर्ट

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

यह मैदान एक संतुलित और निष्पक्ष क्रिकेट स्थल के रूप में जाना जाता है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से पर्याप्त सहायता प्रदान करती है। पिछले 3 मैचों में भले ही बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे हों, लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने में जोर आएगा। पिच पर घास छोड़ी गई है और ओस भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यहां पहली पारी के औसत स्कोर 146 रन और दूसरी पारी का 144 रन का है।

रिपोर्ट

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (1 दिसंबर) को रायपुर में मैच से पहले बारिश हो सकती है। एक दिन पूर्व यहां कुछ बारिश हुई थी जिससे आउटफील्ड गीला हो गया था। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है इसलिए मैच बाधित नहीं होगा। शुक्रवार को दिन का तामपान 30-31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 19-20 डिग्री रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर लगभग 83 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट

दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ टी-20 क्रिकेट में आंकड़े 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक 27 टी-20 क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है।