
पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 277 रन का लक्ष्य, शमी ने लिए 5 विकेट
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को आमने-सामने हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए।
कंगारू टीम की ओर से डेविड वार्नर सर्वाधिक 52 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ, भारत की ओर से मोहम्मद शमी 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
आइए ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को 4 के स्कोर पर ही मिचेल मार्श (4) के रूप में पहला झटका लगा।
हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज वार्नर और स्टीव स्मिथ (41) ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन (106 गेंद) जोड़ते हुए टीम को मजबूत किया।
वार्नर, स्मिथ, मार्नस लाबुशेन (39), कैमरून ग्रीन (31), मार्कस स्टोइनिस (31), जोश इंग्लिस (45) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए जिससे टीम साधारण स्कोर ही बना पाई।
रिपोर्ट
वार्नर ने जमाया वनडे करियर का 29वां अर्धशतक
वार्नर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक अहम पारी खेली। स्मिथ के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मजबूत किया।
यह उनके वनडे करियर का 29वां अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में अब तक 20 शतक भी लगा चुके हैं।
इस मैच में उन्होंने 98.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उनके 6 चौके और 2 छक्के जमाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वार्नर ने इस मुकाबले के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 7वें और ओवरऑल 43वें खिलाड़ी बने। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 146 पारियां खेलीं।
रिपोर्ट
भारतीय गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया।
शमी ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए।
इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट
शमी ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
शमी ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है।
इससे पहले इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जून, 2019 में आया था। तब उन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इस तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अब तक 93 मैचों में 25.42 की औसत से 170 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
20 माह बाद अश्विन की वनडे टीम में वापसी
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पूरे 20 महीने वाले वनडे टीम में वापसी की।
इस ऑफ स्पिनर ने अपना पिछला वनडे मुकाबला 21 जनवरी, 2022 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
शुक्रवार को उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पैल में 47 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही।
अक्षर पटेल के चोटिल होने से अश्विन को वनडे टीम में वापसी का मौका मिल गया है।