पहला टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने हैं।
इसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व दोनों टीमें वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भिड़ी थीं। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 6 विकेट से हराया था।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
रिपोर्ट
कैसे हैं स्टेडियम से जुड़े आंकड़े?
विशाखापट्टनम स्टेडियम में अब तक 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 1 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (179/5) भारतीय टीम ने बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका क्रिकेट टीम (82) के नाम है।
रुतुराज गायकवाड़ ने यहां सबसे बड़ा स्कोर (57) बनाया है। रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/8 विकेट दर्ज किए हैं।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं।
मुकाबला जैसे जैसे आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच से काफी मदद मिलने लगती है। ऐसे में वह यहां कारगर साबित हो सकते हैं।
तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन बीच के ओवरों में वह थोड़े महंगे साबित होते हैं।
यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
विशाखापट्टनम का मौसम इस क्रिकेट मैच के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है।
तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा।
बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलने की संभावना है।
रात का मैच होने से गेंदबाजों को ओस की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।
रिपोर्ट
टी-20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं।
इस दौरान भारतीय टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है। कंगारू टीम ने 10 मैच जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 25 सितंबर 2022 को टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।