भारत बनाम अफगानिस्तान: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी-20 सीरीज होगी। अफगानिस्तान और भारत के बीच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी 14 महीने बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी कर रहे हैं।
इस सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
वापसी
विराट कोहली और रोहित शर्मा की 14 महीने बाद वापसी
भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट की 14 महीने बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। दोनों का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल था।
वह मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
उस हार के बाद से ही दोनों क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नजर नहीं आए हैं।
अफगानिस्तान
ऐसी है अफगानिस्तान की टी-20 टीम
टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 19 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। इब्राहिम जादरान टीम के कप्तान हैं।
अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
भारत
रोहित शर्मा एक बार फिर करेंगे भारत की कप्तानी
लगभग 1 साल के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं।
ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जानकारी
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट में सिर्फ 5 मैच खेले गए हैं। 4 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। अफगानिस्तान एक भी टी-20 मैच भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई है।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेलने उतरेगी।
टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाना है।
सभी मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे और इसे स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद का इस सीरीज में खेलना काफी मुश्किल है।