Page Loader
भारत बनाम अफगानिस्तान: रोहित शर्मा ने खोला तूफानी शतक का राज, भविष्य की रणनीति भी बताई
रोहित शर्मा ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम अफगानिस्तान: रोहित शर्मा ने खोला तूफानी शतक का राज, भविष्य की रणनीति भी बताई

Oct 11, 2023
09:53 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए रोहित ने मुकाबले के बाद तूफानी पारी का राज खोला।

बयान

शतक लगाना एक विशेष एहसास है- रोहित

रोहित ने कहा, "यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। मैंने बस अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए खुद को तैयार किया। विश्व कप में शतक लगाना एक विशेष एहसास है। इससे वास्तव में खुश हूं।" 3 विश्व कप में 7 शतक पर उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता। मैं अपना ध्यान खोना नहीं चाहता। आपको ऐसी चीजों को गिनने की जरूरत है। आपको इसे बड़ा बनाना होगा। इसमें से कुछ शॉट पूर्व नियोजित हैं।"

बयान

"टीम को अच्छी शुरुआत देना मेरा काम"

मुकाबले अच्छी शुरुआत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान ने कहा, "यह सुनिश्चित करना मेरा काम है, विशेषकर जब हम लक्ष्य का पीछ कर रहे हों, उस दौरान टीम को अच्छी शुरुआत मिले। यह कुछ ऐसा है जो मैंने अतीत में किया है और कुछ ऐसा है जिसे करना मुझे पसंद है। कभी-कभी गेंदबाजों पर आक्रमण काम करता है, कभी-कभी यह नहीं करता है। बस इसे जारी रखने की जरूरत है और आगे भी विरोधियों को दबाव में रखना होगा।"