वनडे विश्व कप 2023: जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 4 विकेट चटकाए। इस दौरान बुमराह ने 3.90 की इकॉनमी से 39 रन खर्च किए। वनडे में उन्होंने छठी बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को बुमराह ने पहला झटका दिया। उन्होंने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जादरान का विकेट चटकाया। जादरान ने 28 गेंदों पर 22 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के निचले क्रम को ढेर किया। बुमराह ने मोहम्मद नबी को 19 के स्कोर पर LBW आउट किया। इसके अलावा उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान (2) को विराट कोहली और राशिद खान (16) को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 80 मैच में 23.78 की औसत और 4.65 की इकॉनमी से 135 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 विकेट का है। उन्होंने 23 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 128 विकेट चटकाए हैं। 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 74 विकेट हैं।