Page Loader
अभिमन्यु ईश्वरन ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर कही ये बात
ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6,556 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@vipintiwari952)

अभिमन्यु ईश्वरन ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर कही ये बात

Jun 28, 2023
06:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इनमें सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने घरेलू तिकड़ी की अनुपस्थिति पर कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। इधर, ईश्वरन ने पुष्टि की है कि उनकी भी इस मामले पर अभी तक बोर्ड से कोई बातचीत नहीं हुई।

बयान

ईश्वरन बोले- चयन मेरे हाथ में नहीं है

स्पोर्टस्टार से बातचीत में ईश्वरन ने कहा, "मुझसे अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। भले ही मुझे चुना जाए या नहीं। मैं एक क्रिकेटर के रूप में बेहतर होना चाहता हूं। मैं हर दिन खेल का स्तर ऊपर उठाना चाहता हूं और बेहतर होना चाहता हूं। चयन एक ऐसी चीज है, जो मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मुझे हर दिन सुधार करना है। मैं अपनी टीम में अधिक योगदान देने के लिए कुछ काम कर सकता हूं।"

जानकारी

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ईश्वरन का प्रदर्शन

ईश्वरन ने अपने करियर में अब तक 87 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 150 पारियों में उन्होंने 47.85 की औसत और 52.65 की स्ट्राइक रेट से 6,556 रन बनाए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 26 अर्धशतक और 22 शतक भी लगाए हैं।