बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती हैं टीमें, जरुरी आंकड़े भी जानें
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी। दूसरा मुकाबला एडिलेड, ओवल में खेला जाएगा। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा शुभमन गिल भी फिट हो गए हैं। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 108 मुकाबले खेले गए हैं। 33 में भारतीय टीम को जीत और 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 53 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 30 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 2 बदलाव कर सकती है। देवदत्त पडिक्कल की जगह रोहित की टीम में वापसी होगी। इसके अलावा ध्रुव जुरेल की जगह शुभमन प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। रोहित सलामी बल्लेबाज की जगह मध्यक्रम में खेल सकते हैं। संभावित एकादश: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया
पहले मैच में मिली हार के बाद कंगारू टीम वापसी करना चाहेगी। मार्नस लाबुशेन एडिलेड में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में वह खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। स्टीव स्मिथ से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड लाबुशेन के नाम पर है। उन्होंने 8 मैचों में 63.85 की औसत से 894 रन बनाए हैं। कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था। ऐसे में उनसे भी उम्मीद होगी। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा है। स्टार्क (66), लियोन (43), हेजलवुड (37), और कमिंस (34) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और नितीश रेड्डी। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेले जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।