स्टीव स्मिथ ने भारत में टेस्ट सीरीज को बताया चुनौतीपूर्ण, कहा- वहां खेलना काफी मुश्किल
स्टीव स्मिथ ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने को चुनौतीपूर्ण बताया है। डेली टेलीग्राफ के साथ बातचीत में स्मिथ ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सामने इस साल दो बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन उनकी टीम इसके लिए तैयार है। स्मिथ ने कहा, "भारत का दौरा निश्चित तौर पर काफी बड़ा है। मैं दो बार भारत में खेला हूं, लेकिन कभी सीरीज नहीं जीत पाया। वहां खेलना काफी मुश्किल होता है।"
भारत में अच्छा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
2017 में भारत दौरे पर स्मिथ ने चार टेस्ट में तीन शतक की बदौलत 499 रन बनाए थे, वहीं 2013 में उन्होंने दो मैचों में 161 रन बनाए थे। भारत में खेलने पर स्मिथ ने कहा, "मैं वहां टर्न लेती पिचों पर खेलने का आनंद लेता हूं। काफी मजा आता है और हमेशा कुछ होता रहता है।" ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आने पर बेंगलुरु के अलूर में चार दिन ट्रेनिंग करेगी और फिर पहले टेस्ट (9 फरवरी) के लिए नागपुर पहुंचेगी।