अगले महीने जिम्बाब्वे का दौरा करेगी भारतीय क्रिकेट टीम, वनडे सीरीज खेलेगी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है और लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस बीच खबर ये है कि भारत अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।
Cricbuzz के मुताबिक 18 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। यह सीरीज ICC वनडे सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी।
आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम
वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
वहीं भारत के 15 अगस्त को जिम्बाब्वे पहुंचने की उम्मीद है।
यह सीरीज मेजबान जिम्बाब्वे के लिए, अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। दूसरी तरफ 2023 में होने वाले विश्व कप में मेजबान होने के नाते भारत सीधे प्रवेश करेगा।
बयान
हम भारत की मेजबानी करने के लिए बहुत खुश हैं- अधिकारी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के एक अधिकारी ने शुक्रवार (8 जुलाई) को बताया, "हम भारत की मेजबानी करने के लिए बहुत खुश हैं और हम एक प्रतिस्पर्धी और यादगार सीरीज के लिए तत्पर हैं।"
जिम्बाब्वे के पूर्व कोच और वर्तमान तकनीकी निदेशक लालचंद राजपूत ने कहा, "जिम्बाब्वे में क्रिकेट बिरादरी के लिए यह एक बड़ा अवसर रहने वाला है। कुल मिलाकर सीरीज जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है।"
शेड्यूल
भारत का व्यस्त रहने वाला है शेड्यूल
भारत का इंग्लैंड का दौरा 17 जुलाई को खत्म होगा। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज 22 जुलाई से 07 अगस्त के बीच खेलेगी। इसके ठीक बाद भारत का जिम्बाब्वे का दौरा तय किया गया है।
वहीं 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी है, जो 11 सितंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम व्यस्त कार्यक्रम से गुजरने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत ने पिछली बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले थे। वनडे सीरीज को भारत ने क्लीन स्वीप किया जबकि टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।