टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा भारत
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ मैच 18 तो वहीं आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ भारत को अपना अभियान शुरु करना है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
17 अक्टूबर से शुरु होंगे राउंड-1 के मुकाबले
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड-1 के ग्रुप B के मुकाबले से होगी। ग्रुप-B की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश शाम के मैच में भिड़ेंगी। दूसरी तरफ ग्रुप-A में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया अगले दिन अबू धाबी में भिड़ेंगी। राउंड-1 के मैच 22 अक्टूबर तक चलेंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में आगे बढ़ेंगी।
सुपर-12 से जुड़ी अहम बातें
सुपर 12 में कुल 30 मैच खेले जाने हैं जिनकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है। इस दौरान 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप-1 के सुपर-12 चरण का समापन 6 नवंबर को होगा। ग्रुप-2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़े मुकाबले से होगी। ग्रुप-2 के सुपर-12 चरण का समापन 8 नवंबर को होगा। सुपर-12 के मुकाबले UAE के तीन मैदानों में खेले जाएंगे।
हाल ही में घोषित हुई थी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम
इस महीने की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित की थी। इस टीम में चार साल बाद रविचंद्रन अश्विन की लिमिटेड ओवर्स में वापसी कराई गई थी। लिमिटेड ओवर्स में नियमित खेलने वाले युजवेंद्र चहल टीम से बाहर कर दिए गए। शिखर धवन को भी टीम में जगह नहीं मिली है तो वहीं श्रेयस अय्यर को रिजर्व में शामिल किया गया है।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।