LOADING...
AFC एशियन कप 2019: भारत बनाम UAE, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो

AFC एशियन कप 2019: भारत बनाम UAE, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Jan 09, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय समयानुसार कल रात 9:30 बजे AFC एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम का सामना मेज़बान UAE से होगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 4-1 की करारी हार देकर एशियन कप में 64 सालों में पहली जीत हासिल की थी। दूसरी ओर UAE ने बहरीन के खिलाफ लेट पेनल्टी गोल दागकर किसी तरह एक अंक हासिल किया था। पढ़ें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी से जुड़ी पूरी जानकारी।

टीम न्यूज

शानदार फॉर्म में है भारत

भारतीय टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है और टीम शानदार फॉर्म में है। एक बार फिर से स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री पर गोल करने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं उनका साथ युवा आशिके कुरुनियन दे सकते हैं। मिडफील्ड में अनिरुद्ध थापा और प्रोनय हलदर की जोड़ी एक बार फिर अपना जलवा दिखा सकती है। डिफेंस की जिम्मेदारी एक बार फिर से अनुभवी संदेश झिंगन और अनस इडाथोडिका पर होगी तो वहीं गुरप्रीत गोल में होंगे।

UAE

तीन अंक लेना चाहेगी UAE

पहले मुकाबले में बहरीन के खिलाफ UAE की टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन अंत में पेनल्टी गोल ने उन्हें एक अंक दिला दिया था। सेंटर बैक जोड़ी खलीफा मुबारक और फारेस जुमा को बहरीन का अटैक नहीं रोक पाने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था। भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए UAE अपनी मिडफील्ड और अटैक लाइन में कुछ बदलाव कर सकती है। UAE को इस्माइल अल हम्मादी और अली मबखौत से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत बनाम UAE

भारत में है UAE को हराने का दम- विजयन

भारतीय टीम के लेजेंड खिलाड़ी आईएम विजयन का कहना है कि वर्तमान समय में भारत शानदार खेल दिखा रहा है। विजयन के मुताबिक भारतीय टीम से UAE के खिलाफ जीत की उम्मीद की जा सकती है। Goal से बात करते हुए विजयन ने कहा, "UAE अच्छी टीम है और वे अपने घर में खेल रहे हैं। लेकिन हम भी अच्छा खेल रहे हैं। हमने जिस तरह का प्रदर्शन देखा है हम भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद कर सकते हैं।"

टीवी इंफो

संभावित एकादश और टीवी इंफो

भारत: गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस, अनस इडाथोडिका, प्रीतम कोटाल, प्रोनय हलदर, अनिरुद्ध थापा, होलीचरन नार्जरी, उदांता सिंह, आशिके कुरुनियन, सुनील छेत्री। UAE: ईशा, मुबारक, जुमा, अल-अहबाबी, सालेह, अल हम्मादी, राशिद, आमेर रहमान, इस्माइल, खलील, मबखौत। मैच 10 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 9:30 से शुरु होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।