आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को मिल सकता है नया टी-20 कप्तान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में वेस्टइंडीज के दौरे पर है। फिलहाल टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है इसके बाद उसे वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
अब चूंकि भारत को लगातार क्रिकेट खेलनी है, ऐसे में कई खिलाड़ियों को रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम दिया जा सकता है।
विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। यही वजह है कि आगामी आयरलैंड दौरे के लिए भारत को नया टी-20 कप्तान मिल सकता है।
रिपोर्ट
आयरलैंड दौरे के लिए पांड्या को दिया जा सकता है आराम- रिपोर्ट
रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या को 2022 में 20 ओवर के विश्व कप के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कमान सौंपी गई थी।
हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए पांड्या को आराम दिया जा सकता है।
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कप्तान के रूप में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव का नाम चल रहा है। चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखा सकते हैं।
रिपोर्ट
वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते बोर्ड ले सकता है निर्णय
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांड्या और शुभमन गिल आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
इसके पीछे का कारण वर्क लोड मैनेजमेंट बताया जा रहा है, क्योंकि टीम आने वाले महीनों में बहुत अधिक क्रिकेट खेलेगी।
इस बारे में BCCI के एक सूत्र ने कहा, "अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज में वनडे और टी-20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस कर रहे हैं।"
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप में भारत के उपकप्तान होंगे पांड्या
बोर्ड सूत्र ने आगे कहा, "वनडे विश्व कप 2023 सर्वोपरि होने के कारण पांड्या को अपने कार्यभार को ध्यान में रखना होगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह विश्व कप में भारत के उपकप्तान होंगे।"
उन्होंने कहा, "पांड्या का विश्व कप के लिए इस पद पर बने रहना तय है। ऐसे में हम उन्हें लेकर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठा सकते। भविष्य में उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी हैं।"
रिपोर्ट
नए कप्तान के नाम पर अंत तक बना रह सकता है संशय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को नया कप्तान मिल सकता है, लेकिन इस पर संशय की स्थिति बनी रहेगी।
यह तय है कि अगर पांड्या नहीं खेलते हैं तो इससे किसी और के लिए टीम का नेतृत्व करने के दरवाजे खुल सकते हैं।
हालांकि, केएल राहुल की आयरलैंड सीरीज और एशिया कप में खेलने की संभावना नहीं है।
जसप्रीत बुमराह के भी फिलहाल खेलने की कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। ऐसे में नए नाम पर अंत तक असमंजस बरकरार रहेगा।
रिपोर्ट
भारत का आगामी कार्यक्रम बेहद व्यस्त
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत का दूसरा टेस्ट 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।
इसके बाद टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 अगस्त से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
इसके बाद वहां से सीधे भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी।
इसके ठीक बाद भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ प्रतिष्ठित एशिया कप 2023 में भाग लेने श्रीलंका जाएगी।